शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (उच्चतर शिक्षा विभाग) के अंतर्गत स्वायत्त संगठन ‘केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल’ द्वारा संचालित स्वायत्त शैक्षिक संस्था
Educational Institute run by Kendriya Hindi Shikshan Mandal, an autonomous organization under the Ministry of Education, Government of India
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्चतर विभाग द्वारा 1960 ई. में स्थापित स्वायत्त संगठन केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा संचालित शिक्षण संस्था है। संस्थान मुख्यतः हिंदी के अखिल भारतीय शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के लिए कार्य-योजनाओं का संचालन करता है।
प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णीमाननीय निदेशककेंद्रीय हिंदी संस्थान एवंसचिवकेंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा दिनांक 5-7 फरवरी, 2026 को 71st ILA कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने संबंधी सूचना प्रवेश परीक्षा - 2025 का परिणाम (प्रतीक्षा सूची) एवं निर्देश संस्थान के द्विवर्षीय हिंदी शिक्षण निष्णात (सेमेस्टर प्रणाली), पारंगत (सेमेस्टर प्रणाली) एवं प्रवीण (वार्षिक प्रणाली) पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर तथा प्रतिनियुक्ति के आधार पर प्रवेश के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची एवं महत्वपूर्ण निर्देश हिंदी शिक्षण निष्णात, हिंदी शिक्षण पारंगत एवं हिंदी शिक्षण प्रवीण पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु योग्य एवं अयोग्य सेवारत हिंदी अध्यापकों की सूची [ हिंदी शिक्षण निष्णात, हिंदी शिक्षण पारंगत एवं हिंदी शिक्षण प्रवीण ] संस्थान द्वारा संचालित हिंदी शिक्षण निष्णात, हिंदी शिक्षण पारंगत एवं हिंदी शिक्षण प्रवीण पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों का पता एवं दूरभाष नंबर संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) हिंदी शिक्षण निष्णात पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) हिंदी शिक्षण पारंगत पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (वार्षिक प्रणाली) प्रवीण पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] द्विवर्षीय (वार्षिक प्रणाली) प्रवीण पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 हेतु दिनांक 14.05.2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की द्वितीय सूची द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) पारंगत पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 हेतु दिनांक 14.05.2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की द्वितीय सूची नोटः-संस्थान द्वारा संचालित हिंदी शिक्षण निष्णात, पारंगत एवं प्रवीण पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दिनांक 01 जून, 2025 को आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रवेश परीक्षा दिनांक 31 मई, 2025 (शनिवार) को प्रातः 10.00 से 01.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। नोटः-संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) हिंदी शिक्षण पारंगत एवं द्विवर्षीय (वार्षिक प्रणाली) प्रवीण पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने नाम के सम्मुख दर्शाये गये अयोग्यता संबंधी कारण के निस्तारण के लिए संबंधित प्रमाणित प्रपत्र दिनांक 14 मई, 2025 तक ई-मेल admission.khs@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजने की व्यवस्था करें। निर्धारित तिथि तक प्रमाणित प्रपत्र प्राप्त होने पर आपके आवेदन पत्र की पुनः जाँच की जायेगी एवं प्रपत्र प्राप्त न होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) हिंदी शिक्षण निष्णात पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (सेमेस्टर प्रणाली) हिंदी शिक्षण पारंगत पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] एवं [ अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची ] संस्थान द्वारा संचालित द्विवर्षीय (वार्षिक प्रणाली) प्रवीण पाठ्यक्रम सत्र 2025-27 में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा वर्ष – 2025 के लिए [ योग्य अभ्यर्थियों की सूची ] एवं [ अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची ] सत्र 2025-27 के लिए हिंदी शिक्षण निष्णात, हिंदी शिक्षण पारंगत एवं हिंदी शिक्षण प्रवीण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 को बढ़ाकर दिनांक 25 मार्च, 2025 निर्धारित कर दी गई है एवं आवेदक 12 अप्रैल, 2025 तक हार्डकॉपी संस्थान के पते पर भेज सकते हैं ।
त्वरित लिंक | Quick Links
सूचना पट | Notice Board
संपर्क करें | Contact us
केंद्रीय हिंदी संस्थान, हिंदी संस्थान मार्ग, आगरा-282005 भारत
फ़ोन नं. –
0562-3554936 (निदेशक सचिवालय), 0562-3554938(कुलसचिव कार्यालय)
ई-मेल –
directorofficekhs1960@gmail.com, registrarofficekhs1960@gmail.com
Important link: NCTE ; Ministry of Education ; UGC
© Central Institute of Hindi, Agra. All Rights Re served.