हैदराबाद

hyderabad

परिचय:

आरंभ में इस केंद्र का कार्यक्षेत्र दक्षिण के चारों राज्यों अर्थात् आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन तथा दीव, पांडिचेरी, अंदमान निकोबार तथा लक्षद्वीप था। बाद में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप के कार्यक्रमों का दायित्व मैसूर केंद्र को सौंप दिया गया। गुजरात, दमन तथा दीव के कार्यक्रम पहले मुख्यालय के द्वारा संचालित किए जाते थे जो अब अहमदाबाद केंद्र के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इस प्रकार वर्तमान में हैदराबाद केंद्र के कार्यक्षेत्र के अतंर्गत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, पांडिचेरी तथा अंडमान निकोबार राज्य आते हैं।

हैदराबाद केंद्र द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक, मिडिल और महाविद्यालयों (स्नातकोत्तर) के सेवारत हिंदी शिक्षकों के लिए लघु अवधीय नवीकरण पाठ्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन नवीकरण पाठ्यक्रम कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को भाषाशिक्षण की नवीन प्रविधियों से परिचित कराया जाता है तथा उन्हें मानक हिंदी के प्रयोग के प्रति सतत जागरूकता रखने का प्रयास किया जाता है।

हैदराबाद केंद्र से ‘समन्वय दक्षिण‘ पत्रिका प्रकाशित की जाती है। इस पत्रिका में दक्षिण भारत से संबंधित साहित्य, भाषा, शिक्षा, समाज, संस्कृति पर आधारित शोधपरक लेख प्रकाशित किए जाते हैं। यह पत्रिका यूजीसी केयर सूची में सम्मिलित है।

केंद्र के कार्यक्षेत्र में आने वाले राज्यों में और केंद्र सरकार की स्वैच्छिक संस्थाओं, नवोदय विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों और आश्रम पाठशालाओं, चिन्मय विद्यालय तथा हैदराबाद हिंदी प्रचार सभा, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा आदि स्वैच्छिक संस्थाओं के प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक के हिंदी शिक्षकों के लिए नवीकरण पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस केंद्र द्वारा प्रयोजनमूलक पाठ्यक्रम जैसे रेलवे विभाग, डाक विभाग, वित्त विभाग आदि केंद्र सरकार की संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

स्थापना:

1976 में केंद्रीय हिंदी संस्थान का दूसरा और दक्षिण भारत में पहला क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद में स्थापित किया गया। यह केंद्र विद्यालयों/महाविद्यालयों एवं स्वैच्छिक हिंदी संस्थाओं के हिंदी अध्यापकों के लिए दो सप्ताह के लघु अवधीय नवीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिसमें हिंदी अध्यापकों को हिंदी के वर्तमान परिवेश के अंतर्गत भाषाशिक्षण की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान कराया जाता है। 

शैक्षिक सदस्य
HyderabadCentre
प्रो. गंगाधर वानोडे

क्षेत्रीय निदेशक, प्रोफेसर
 
प्रशासनिक सदस्य
HyderabadCentre

कार्यालय अधीक्षक
HyderabadCentre

कनिष्ठ आशुलिपिक

हैदराबाद केंद्र द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक, मिडिल और महाविद्यालयों (स्नातकोत्तर) के सेवारत हिंदी शिक्षकों के लिए लघु अवधीय नवीकरण पाठ्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्षेत्र –

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र राज्य के साथ-ही-साथ केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह। 

संपर्क सूत्र

केंद्रीय हिंदी संस्थान

सर्वे नंबर 9, बापूजी नगर, सौजन्या कॉलोनी के पास,

रमन्ना कुंटा के सामने, बोवेनपल्ली, 

सिकंदराबाद – 500011 (तेलंगाना)

फोन (का. ) : 040-29561035

ई मेल : khshyderabad@yahoo.com, khshydcentre1976@gmail.com

Important link: NCTE ; Ministry of Education ; UGC

© Central Institute of Hindi, Agra. All Rights Re served.