
दृष्टि पथ के अनुरूप संस्थान की कार्य-नीतियाँ और योजनाएँ
- हिंदी के शैक्षणिक प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने वाले समयानुकूल कार्यक्रम और नीतियाँ बनाना
- हिंदी भाषा शिक्षण और दूर शिक्षा के लिए आधुनिकतम सूचना-संचार माध्यमों और भाषा- प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक प्रयोग
- हिंदी यूनिकोड का व्यापक तौर पर उपयोग एवं प्रचार-प्रसार
- संस्थान का विकसित वेबपोर्टल और बहुभाषी बहु उद्देशीय वेबसाइटें
- भाषा शिक्षण-प्रशिक्षण और संवर्धन के स्थापित माध्यमों के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति के महत्त्व की स्थापना
- भाषा-शिक्षण और समन्वयपरक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए फ़िल्म, लोक-नाट्य, साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- हिंदी की लोकभाषाओं और हिंदीतर क्षेत्रों की स्थानीय भाषाओं/ बोलियों और साहित्य का संरक्षण
- विश्व भर की संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से सकर्मक जुड़ाव और आवश्यकतानुसार देश-विदेश में नए केंद्रों की स्थापना
- हिंदी के विकास के लिए समर्पित सीमित संसाधन सामर्थ्य वाली संस्थाओं का समुचित सहयोग
- हिंदी के मानकीकृत पाठ्यक्रमों का निर्माण एवं संचालन
- संस्थान के उद्देश्य के अनुरूप ज्ञान-विज्ञान और साहित्य के ग्रंथों का अनुवाद