परिचय –
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के गुवाहाटी केंद्र की स्थापना वर्ष 1976 में हुई। इस केंद्र का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं हिंदी शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हिंदी के अध्यापकों एवं प्रचारकों के लिए हिंदी भाषा शिक्षण की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान कराने के लिए 2 से 4 सप्ताह के लघु अवधीय नवीकरण पाठ्यक्रमों का संचालन करना है। साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए भी 2 सप्ताह के लिए लघु अवधीय पाठ्यक्रम ‘हिंदी भाषा संचेतना शिविर’ आयोजित किया जाता है | इस केंद्र का कार्य क्षेत्र असम, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम राज्य है।
स्थापना –
गुवाहटी केंद्र वर्ष 1976 में मूलत: शिलांग में स्थापित हुआ, जहाँ से 1979 में इसे गुवाहाटी में स्थानांतरित किया गया। वर्तमान में असम, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम में हिंदी शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनेक प्रकार की गतिविधियाँ इस केंद्र द्वारा आयोजित की जाती हैं जिसके अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में सेवारत हिंदी शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए लघु अवधीय नवीकरण पाठ्यक्रम, पाठ्य पुस्तक सामग्री निर्माण एवं कोश निर्माण आदि का कार्य केंद्र द्वारा किया जाता है। साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए भी 2 सप्ताह के लिए लघु अवधीय पाठ्यक्रम ‘हिंदी भाषा संचेतना शिविर’ आयोजित किया जाता है |
उद्देश्य –
केंद्र के कार्य क्षेत्र में आनेवाले राज्यों में सेवारत हिंदी शिक्षकों के साथ-साथ प्रचारकों एवं छात्रों के लिए भी लघु-अवधीय नवीकरण कार्यक्रम एवं ‘हिंदी भाषा संचेतना शिविर’ आयोजित किए जाते हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को भाषाशिक्षण की नवीन प्रविधियों से परिचित कराया जाता है तथा मानक हिंदी के प्रयोग के प्रति उनमें सतत जागरूकता बनाये रखने का प्रयास किया जाता है।
कार्यक्षेत्र –
गुवाहाटी केंद्र का कार्य क्षेत्र असम, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम राज्य हैं।
शैक्षिक सदस्य | |||
डॉ. चंद्रशेखर चौबे (असि. प्रोफेसर एवं क्षेत्रीय निदेशक) |
प्रशासनिक सदस्य | |||
श्री विनोद वासफोर उच्च श्रेणी लिपिक |
श्री रंजन कुमार सिंह लिपिक (अनुबंध) |
श्री जगत दास एम.टी.एस |
श्री गौतम दास एम.टी.एस |
कुमारी सुजाता सिन्हा एम.टी.एस |
श्री नयन डेका एम.टी.एस चौकीदार (अनुबंध) |
श्रीमती सकिना बीबी एम.टी.एस सफाई कर्मचारी (अनुबंध) |
केंद्र के कार्य क्षेत्र में आनेवाले राज्यों में सेवारत हिंदी शिक्षकों के साथ-साथ प्रचारकों एवं छात्रों के लिए भी लघु-अवधीय नवीकरण कार्यक्रम एवं ‘हिंदी भाषा संचेतना शिविर’ आयोजित किए जाते हैं।